उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने तहसील का किया औचक निरीक्षण, SDM और तहसीलदार को लगाई फटकार - dm Ashish Srivastava did a surprise inspection

देहरादून में आज जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने उप जिलाधिकारी और सदर तहसीलदार को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

dm Ashish Srivastava
dm Ashish Srivastava

By

Published : Mar 31, 2021, 2:21 PM IST

देहरादूनः तहसील सदर के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों की सत्यता को जांचने के लिए आज जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तहसील में गन्दगी का अम्बार लगा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार को एक सप्ताह के भीतर पड़ी गन्दगी को दूर करते हुए पुताई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. तहसील की दुर्दशा को लेकर नाजिर और रजिस्ट्रार कानूनगो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही उप जिलाधिकारी को सख्त रूप से हिदायत दी कि वे स्वयं के बैठने, संग्रह अमीनों और लेखपालों की उपस्थिति के बारे में लगातार निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा लेखपाल कक्ष, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कक्ष, निर्वाचन कक्ष, नजारत, आरसी पटल व विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और इन स्थानों पर फैली गन्दगी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी द्वारा दोबारा निरीक्षण किया जाएगा और गन्दगी और रखरखाव सही नहीं पाए जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकुंभ बेस अस्पताल में शराब के नशे में चूर डॉक्टर साहब, वीडियो वायरल

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कॉम्पलेक्स में आम प्रतिष्ठानों के उपयोग में लाई जा रही लिफ्ट के कार्य न करने पर तत्काल लिफ्ट को ठीक करने के निर्देश दिए. साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को जन शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details