उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण - देहरादून न्यूज

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पलटन बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम का सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

paltan-market-dehradun
paltan-market-dehradun

By

Published : Apr 19, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 11:36 AM IST

देहरादून:स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पलटन बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम का सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीईओ ने कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि 30 अप्रैल तक पलटन बाजार की पीसीसी सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा.

जून 2017 से शुरू हुए स्मार्ट सिटी परियोजना का कार्य अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण अधर में पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना का निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. देहरादून की कई मुख्य मार्गों और बाजारों में निर्माण कार्य के चलते सड़कें और नालियों को खोदा गया है. जिसकी वजह से लोगों को खासी मुश्किलें हो रही हैं. हालांकि पलटन बाजार में स्मार्ट सड़कों पर पीसीसी काम पूरा करने की डेडलाइन सात मई तय की गई है. इसके पहले पलटन बाजार सहित अन्य स्थानों की स्मार्ट सड़कों पर PCC का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का समय रखा गया है.

पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस ने कॉन्स्टेबल का ग्रेड पे घटाया, हरदा ने सरकार पर साधा निशाना

स्मार्ट सिटी परियोजना सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पलटन बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम का निरीक्षण किया गया. पलटन बाजार में तीन शिफ्ट में काम चल रहा है. दिन और रात लगातार काम चल रहा है. 30 अप्रैल तक पीसीसी सड़क बन कर तैयार हो जाएगी. निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि फिलहाल काम सही चल रहा है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 30 अप्रैल तक काम को समाप्त कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details