देहरादूनःजिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यों में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी विभाग या फिर किसी अधिकारी की व्यक्तिगत लापरवाही से सड़क दुर्घटना होती है तो उस दशा में सम्बंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किए जाने वाले कार्यों को समय से और बेहतर तरीके से करने को कहा. साथ ही किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की चेतावनी दी. वहीं, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सामान्य उल्लंघन के मुकाबले ऐसे मामलों में एनफोर्समेंट की कार्रवाई पर फोकस करें, जिसके उल्लंघन से हादसे होते हैं.
उन्होंने ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट पहने और नशे की हालत में ड्राइविंग आदि करने वालों पर विशेष ध्यान देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा. ओवर स्पीडिंग पर न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि देहात क्षेत्र में भी इस पर सख्त नियंत्रण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़क हादसों का भी अलग-अलग डाटा इकठ्ठा करने को कहा. जिससे हादसों को रोकने से सम्बंधित कार्रवाई की जा सके.