उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए DM ने की वर्चुअल बैठक

डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

Corona will give hospital food to patients
कोरोना मरीजों का खाना देगा अस्पताल

By

Published : May 13, 2021, 10:14 AM IST

देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना रोकथाम के लिए डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में डीएम ने सीएमओ को कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देशित कर दिया जाए कि अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के साथ परिजनों को न बुलाया जाए. वहीं आए परिजनों की भी सैंपलिंग की जाए, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना न रहे.

उन्होंने कहा कि परिजनों से मरीजों के लिए दवाई और खाना न मंगाया जाए. मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था संबंधित अस्पताल ही करेगा, जिसका सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा. डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में मानकों के अनुरूप निर्धारित संख्या का पालन कराने के निर्देश दिए.

जो व्यक्ति शहरों तथा अन्य राज्यों से गांव आ रहे हैं, उनके लिए क्वारंटीन रहने की व्यवस्था गांव में ही की जाए. जिसकी नियमित जानकारी ली जाए. साथ ही बाहर से आए लोगों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:स्टोन क्रशर मामला: HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम और सीओ को ईद के लिए अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोनाकाल में गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details