देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना रोकथाम के लिए डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में डीएम ने सीएमओ को कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देशित कर दिया जाए कि अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के साथ परिजनों को न बुलाया जाए. वहीं आए परिजनों की भी सैंपलिंग की जाए, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना न रहे.
उन्होंने कहा कि परिजनों से मरीजों के लिए दवाई और खाना न मंगाया जाए. मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था संबंधित अस्पताल ही करेगा, जिसका सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा. डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में मानकों के अनुरूप निर्धारित संख्या का पालन कराने के निर्देश दिए.