उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना की दूसरी लहर: देहरादून में चिंताजनक हुए हालात, DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Apr 19, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:04 AM IST

राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए.

देहरादून
डीएम डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति राजधानी देहरादून में हैं. यहीं कारण है कि रविवार को देहरादून जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में सभी उप जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएमओ को जनपद में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है.

बता दें कि जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के बाद भारत भूमि चिकित्सालय ऋषिकेश में 140 बेड बढ़ाए गए. वहीं, सिनर्जी चिकित्सालय को पेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 200 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए है. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 316 अक्सीजन बेड, 471 साधारण बेड और 51 आईसीयू बेड खाली है.

पढ़ें: उत्तराखंड में रविवार को मिले 2630 नए मरीज, 12 लोगों की मौत

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिन संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे व्यक्ति जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर होम आइसोलेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें कि रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 2630 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 17293 तक पहुंच गई है. उत्तराखंड में कोरोन के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 7342 देहरादून जिले में है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details