देहरादून:जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Sonika) और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने घंटाघर पहुंचे. घंटाघर से दिलाराम चौक तक पैदल भ्रमण कर उन्होंने यातायात व्यवस्था (Dehradun traffic system) में सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स, माॅल, दुकानों आदि में अवस्थित पार्किंग को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही वाहन सड़क किनारे अथवा फुटपाथ पर पार्क ना करने को कहा.
देहरादून शहर में जाम के झाम से लोग परेशान, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल निरीक्षण - जाम के झाम
राजधानी देहरादून में लोगों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है. जिससे निपटने के लिए जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया.
गौर हो कि राजधानी देहरादून में लोगों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है. शहर में रोजाना ही ऐसी तस्वीर देखने को मिलती रहती है. देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने और इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए डीएम और एसएसपी ने घंटाघर, एश्ले हॉल चौक, सैंट जोसेफ तिराहा, बहल चौक और दिलाराम चौक का पैदल भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
पढ़ें-अचानक पैदल ही तहसील परिसर पहुंचीं देहरादून की डीएम सोनिका, अव्यवस्थाओं पर हुईं नाराज
साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर अधिकारियों को राजपुर रोड पर स्थित मॉल और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पार्किंग स्थलों को चेक करने के निर्देश दिए गए. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को वाहनों को प्रतिष्ठानों के पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करवाने और यातायात में बाधक बन रहे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. सड़क किनारे स्थित खंभों को हटाने, बरसात के कारण मुख्य मार्गों पर हो रहे गड्ढों को भरने और फुटपाथ पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को जल्द हटाते हुए सड़कों का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए गए.