उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीक आवर में देहरादून की सड़कों पर निकले डीएम और एसएसपी, यातायात का लिया जायजा - dm and ssp inspected the main chauraha

देहरादून डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप से प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, पटेलनगर चौक और आईएसबीटी से कारगी चौक हरिद्वार बाईपास रोड, रिस्पना तक स्थलीय निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 9, 2022, 12:37 PM IST

देहरादून:जिलाधिकारी सोनिका सिंह और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप से गुरुवार शाम को प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, पटेलनगर चौक और आईएसबीटी से कारगी चौक हरिद्वार बाईपास रोड, रिस्पना तक स्थलीय निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी और जिलाधिकारी ने यातायात में बाधक बन रहे पोल, अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और सड़कों पर निर्माण सामग्री आदि को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था सुगम रहे.

निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी से कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास रोड पर सड़क चौड़ीकरण कार्यों का जायजा लिया. एसएसपी और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित करने के साथ ही निर्माण कार्य के बाद सड़क को जल्द पूर्व अवस्था में लाने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम सोनिका सिंह ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यातायात पुलिस को सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. साथ ही निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे दुकान, रेड़ी, ठेली, फड़, वालों को भी अपने सामान को सुव्यवस्थित रखते हुए सड़क और फुटपाथ से हटाते हुए रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें- Exclusive: PM मोदी से लंबी मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र के फूट रहे लड्डू, कुछ लोग क्यों हैं परेशान ?

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए मौजूद अधिकारियों को सभी तिराहों और चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री रखने का आदेश दिया. लेफ्ट टर्न को बाधित करने और सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details