देहरादून:स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कार्यक्रम इस बार परेड ग्राउंड में आयोजित होना है. जिसके चलते जिला प्रशासन और देहरादून पुलिस तैयारियों में जुट गया है. जिसको लेकर डीएम आर राजेश कुमार (District Magistrate R Rajesh Kumar)और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड में चल रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को बेहतर और जल्दी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.
डीएम आर राजेश कुमार ने परेड ग्राउंड के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि, 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर डीएम ने तीसरी बार परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया है. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को 15 अगस्त को परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले तैयार पूरी करने के निर्देश दिए. ताकि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए परेड मैदान को आयोजन स्थल बनाया जा सके.