देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा आशारोड़ी चेकपोस्ट पर प्रवासियों की कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना जांच के बाद ही प्रवासियों को राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
बता दें कि, मेडिकल कैंप में डीएम आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोविड-19 सेंटर की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.