उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: DM और SSP ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण - आशारोड़ी चेक पोस्ट देहरादून

देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर बने कोविड सेंटर का डीएम और एसएसपी ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

SSP and DM inspect covid Center
SSP और DM ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 25, 2021, 10:23 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा आशारोड़ी चेकपोस्ट पर प्रवासियों की कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना जांच के बाद ही प्रवासियों को राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

बता दें कि, मेडिकल कैंप में डीएम आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोविड-19 सेंटर की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें:उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश,

डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की रोजाना की जा रही कोरोना जांच के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के नियमित रूप से चेकिंग का जायजा लिया. जिन प्रवासियों ने कोरोना जांच और रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. उनका सीमा पर ही कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details