देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के 2 साल का कोर्स पूरा करने के 10 महीने बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे बेरोजगारों ने सोमवार को सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया है. इन प्रशिक्षित बेरोजगारों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी समर्थन दिया है.
बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की मांगों का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनकी मांगों को जायज ठहराया है. हरीश रावत का कहना है कि डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार जिनको सरकार ने खुद ट्रेनिंग दिलवाई है, यह बेरोजगार नौकरी मांगते मांगते थक चुके हैं. जबकि इनके कई पद खाली पड़े हुए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, CM बोले- स्कूल खोलने में बरती जाएगी पूरी एहतियात