उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी से मिले दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया, बढ़ाया हौसला - International Divyang Swimmer Satyendra Singh Lohia

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया ने सीएम पुश्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Satyendra Singh Lohia met CM Pushkar Dham
सीएम धामी से सत्येंद्र सिंह लोहिया ने की मुलाकात

By

Published : Sep 30, 2021, 9:53 PM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी से तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवॉर्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश के दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया ने मुलाकात की है. इस दौरान सीएम धामी ने सत्येंद्र को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस दौरान सत्येंद्र सिंह लोहिया ने सीएम धामी को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया. सत्येंद्र बताया कि उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने के साथ ही अमेरिका में 42 किमी की कैटलीना चैनल को 11.34 घंटे में पार किया. अब तक उन्होंने 7 नेशनल तथा 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं और अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने सत्येंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें:आंदोलनकारियों को धामी सरकार की सौगात, अब आश्रितों को भी आजीवन पेंशन

सीएम धामी ने कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों को आपने अपने अदम्य साहस एवं जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं केप्रेरणा स्रोत बने हैं. आपने साबित किया है कि मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है.

तैराक सत्येंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को सहयोग और सम्मान मिलने से उनके मन में दिव्यांगता की सोच समाप्त होती है. दिव्यांग हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने दिव्यांगों के सहयोगी बनने की भी इच्छा जताई. इस मौके पर पर विधायक देशराज कर्णवाल, डॉ. प्रेम सिंह राणा भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details