उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 और 3 दिसंबर को आयोजित होगी दिव्यांग क्रिकेट टी-20 सीरीज, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेंगे भाग - Divyang Cricket Series

दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (Divyang Cricket Association) की ओर से 2 और 3 दिसंबर को दिव्यांग क्रिकेट टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है.एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस त्रिकोणीय सीरीज में दिल्ली उत्तराखंड और हिमाचल की टीमें भी शामिल होंगी. इसको लेकर उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 7:37 AM IST

देहरादून:दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (Divyang Cricket Association) की ओर से 2 और 3 दिसंबर को दिव्यांग क्रिकेट टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. प्रतियोगिता देहरादून के दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित की जाएगी. एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस त्रिकोणीय सीरीज में दिल्ली उत्तराखंड और हिमाचल की टीमें भी शामिल होंगी. इसको लेकर उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है.

एसोसिएशन के कोच गिरीश पटवाल का कहना है कि नरेश सकलानी को टीम का कप्तान बनाया गया. जबकि मनोज राठौर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मैच का शुभारंभ महापौर सुनील उनियाल गामा (Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama) करेंगे. 3 दिसंबर को फाइनल मैच के दौरान शुभारंभ और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, जिसमें पूर्व भारतीय दिव्यांग टीम के खिलाड़ी भी भाग लेंगे.
पढ़ें-गेस्ट टीचरों ने सरकार से की गृह जिलों में नियुक्ति देने की मांग, आंदोलन की दी धमकी

एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों का कहना है, उत्तराखंड राज्य के दिव्यांग क्रिकेट का यह दूसरा आयोजन है और इसका उद्देश्य उत्तराखंड के दिव्यांग क्रिकेटरों के भविष्य को उज्जवल बनाना है. वहीं उत्तराखंड की टीम में अक्षत बालियान, अतुल गोस्वामी, ज्योति कुमार, निखिल मेहर, दीपक कुमार, अभिषेक साहू, हरप्रीत, किशन कोरंगा, संतोष अधिकारी, विकास और कविद्र दानू, राजेंद्र प्रसाद, गोविंद, कुंदन आर्य, अरविंद कुमार और सोमेंद्र रावत शामिल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details