उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

412 दिव्यांग बच्चों ने 'रनिंग विद प्लेस' लिया भाग, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बढ़ाया हौसला - Azadi ka amrit mahotsav

ऋषिकेश के एक स्कूल में 412 दिव्यांग बच्चों ने 'रनिंग विद प्लेस' में शिरकत किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल ने बच्चों का उत्तसाह बढ़ाया. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगों के लिए नई शिक्षा नीति में व्यवस्था की जा रही है. जिससे उन्हें पढ़ने लिखने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.

Divyang children participated in Running with Place
412 दिव्यांग बच्चों ने 'रनिंग विद प्लेस' लिया भाग

By

Published : Apr 7, 2022, 10:13 PM IST

ऋषिकेश: स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 412 दिव्यांग बच्चों ने 'रनिंग विद प्लेस' में शिरकत किया. देहरादून जनपद में रनिंग विद प्लेस कार्यक्रम ज्योति विशेष विद्यालय, ऋषिकेश में आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने दोहराया यूनिफॉर्म सिविल कोड का संकल्प, मसूरी को दिया CT स्कैन मशीन का तोहफा

बता दें कि 'रनिंग विद प्लेस' कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए भी भेजा गया है. जिसमें एक साथ 72 हजार से अधिक दिव्यांग बच्चों ने एक ही समय पर 'रनिंग विद प्लेस' कार्यक्रम में भाग लिया है, जो एक विश्व रिकार्ड बन सकता है. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से योजनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही उनके शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा दिव्यांगों के लिए नई शिक्षा नीति में व्यवस्था की जा रही है. जिससे उन्हें पढ़ने लिखने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी. दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा. ताकि दिव्यांग बच्चों को इनका लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details