देहरादून: आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान 16 नवंबर को दोपहर ढाई बजे से शाम 6 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा. जिसको लेकर डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. डायवर्जन प्लान के हिसाब से देहरादून से बल्लूपुर चौक होते हुए सभी भारी और चारपहिया वाहनों को विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाना है.
जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा. जिससे यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर, प्रेमनगर और सेलाकुंई की ओर जा सकेगा. जबकि दोपहिया वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहे से आईएमए एमटी सेक्शन की ओर डायवर्ट कर प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा.
विकासनगर की ओर से आने वाले सभी भारी और चौपहिया वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा. सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.