उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: जानें उत्तराखंड चुनाव में किस दल के खाते में कितने प्रतिशत वोट पड़े - district wise party voting percentage

उत्तराखंड में इस बार कुल 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के मुकाबले मैदानी जनपद हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में सबसे ज्यादा 74.06 और 71.45 फीसदी मतदान हुआ है. आइये नजर डालते हैं प्रदेश में जनपदवार किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले हैं.

Elections 2022
पार्टियों का मतदान प्रतिशत

By

Published : Mar 13, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 2:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ और 10 मार्च को नतीजे आ गए हैं. उत्तराखंड प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने चुनाव आयोग के हवाले से मतदान का प्रतिशत 64.29 बताया है. तो वहीं, 2017 में उत्तराखंड में कुल 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके पता चलता है कि इस बार भी जनता ने दिल खोलकर वोट किया है. इस बार महिला मतदाताओं ने भी लोकतंत्र का पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

राजधानी देहरादून की बात करें तो जनपद की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. देहरादून में बीजेपी को 52.66 फीसदी (501310) वोट पड़े हैं, जबकि कांग्रेस को 37.98 प्रतिशत (361552) वोट मिले हैं. तो वहीं, आम आदमी पार्टी को 2.95 फीसदी (28076) वोट मिले हैं. उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी को 0.61 फीसदी (5826) वोट मिले हैं. देहरादून में कुल 9,52,041 वोट पड़े हैं.

जिलेवार पार्टियों का मतदान प्रतिशत.

अल्मोड़ा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 47.32 प्रतिशत (139027) सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस 41.49 प्रतिशत (121888) वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही है. तो वहीं, क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी को 4.37 प्रतिशत (12838) वोट मिले हैं, आम आदमी पार्टी को 1.66 फीसदी (4883) वोट मिले हैं. यहां नोटा में 1.33 फीसदी (3915) वोट पड़े हैं. अल्मोड़ा जनपद में कुल 293801 वोट पड़े हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी

बागेश्वर जनपद की बात करें, तो यहां बीजेपी को 45.76 फीसदी (63486) वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 34.1 फीसदी (47299) वोट मिले हैं. नोटा में 1.19 फीसदी (1649) वोट पड़े हैं. निर्दलीय को 3.39 फीसदी (4700) वोट, आम आदमी पार्टी को 14.16 फीसदी (19638) वोट मिले हैं. बीएसपी को 0.64 फीसदी (1228) वोट मिले हैं. बागेश्वर जनपद में कुल 138723 वोट पड़े हैं.

चमोली जनपद की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को कुल 1.69 प्रतिशत (3223) वोट मिले हैं. बीएसपी को 0.67 फीसदी (1277) वोट, बीजेपी को 48.4 फीसदी (92358) वोट, निर्दलीय को 3.45 फीसदी (6589) वोट, कांग्रेस को 41.62 फीसदी (79407) वोट मिले हैं, जबकि 1.3 फीसदी (2474) लोगों ने NOTA बटन दबाया है. वहीं, यूकेजी को 0.63 फीसदी (1195) वोट मिले हैं. चमोली जनपद में कुल 190813 वोट पड़े हैं.

चंपावत जनपद में AAP को 2.7 फीसदी (3465) वोट, बीएसपी को 0.39 फीसदी (506) वोट, बीजेपी को 46.25 फीसदी (59459) वोट, निर्दलीय को 1.8 फीसदी (2308) फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस को 46.82 फीसदी (60193)वोट वोट मिले हैं. जनपद में 1.59 फीसदी ( 2050) लोगों ने नोटा दबाया है. जनपद में कुल 128555 वोट पड़े हैं.

पौड़ी गढ़वाल की बात करें तो यहां AAP को 1.88 फीसदी (6077) वोट, बीएसपी को 0.31 फीसदी (1002) वोट, बीजेपी को 51.15 फीसदी (165407) फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय को 4.46 फीसदी (14430) वोट मिले हैं. कांग्रेस को 38.25 फीसदी (1,23,687) वोट मिले हैं. जनपद में 1.05 फीसदी (3387) लोगों ने नोटा दबाया है. अन्य को 0.97 फीसदी (3134) वोट पड़े हैं. क्षेत्रीय दल यूकेडी को 1.97 फीसदी (6266) वोट मिले हैं. पौड़ी जनपद में कुल 323390 वोट पड़े हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, दीपिका पांडे ने राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

हरिद्वार जनपद में AAP को 1.67 फीसदी (17763) वोट, बीएसपी को 18.49 फीसदी (196384) वोट, बीजेपी को 34.61 फीसदी (367617) वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय को 4.21 फीसदी (44735) फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस को 36.4 फीसदी (386635) वोट मिले हैं. जबकि 0.48 फीसदी (5066) ने नोटा दबाया है. 4.1 फीसदी (43502) वोट अन्य को पड़े हैं. यूकडी को 0.04 फीसदी (373) वोट पड़े हैं. हरिद्वार जनपद में कुल 1062075 वोट पड़े हैं.

नैनीताल जनपद में AAP को 2.04 फीसदी (10520) वोट, बीएसपी 1.12 फीसदी (5795) वोट, बीजेपी को 47.53 फीसदी (244952) वोट, निर्दलीय को 9.95 फीसदी (51272) वोट, कांग्रेस को 36.64 फीसदी (188838) वोट मिले हैं, जबकि 0.99 फीसदी (5101) लोगों नोटा दबाया है. अन्य को 1.08 फीसदी (5560) वोट पड़े हैं. यूकेडी को 0.65 फीसदी (3332) वोट मिले हैं. नैनीताल जनपद में कुल (515370) वोट पड़े हैं.

पिथौरागढ़ जनपद में आम आदमी पार्टी को 0.95 फीसदी (2267) वोट मिले हैं, जबकि बीएसपी को 0.61 फीसदी (1455) वोट, बीजेपी को 44.34 फीसदी (105994) वोट, निर्दलीय को 10.74 फीसदी (25666) वोट, कांग्रेस को 40.5 फीसदी (96817) वोट मिले हैं. जनपद में 1.22 फीसदी (2912) लोगों ने नोटा दबाया है. अन्य को 0.77 फीसदी (1830) वोट मिले हैं, जबकि यूकेडी को 0.89 फीसदी (2127) वोट मिले हैं. जनपद में कुल 2,39,068 वोट पड़े पड़े हैं.

रुद्रप्रयाग जनपद में आप को 4.08 फीसदी (5060) वोट मिले हैं, बीएसपी को 0.47 फीसदी (584) वोट, बीजेपी को 41.53 फीसदी (51546) वोट मिले हैं. रुद्रप्रयाग जनपद में सबसे ज्यादा निर्दलीय को 20.08 फीसदी (24924) वोट पड़े हैं. कांग्रेस को 26.12 फीसदी (32415) पर सिमटी है. यहां 1.31 फीसदी (1622) लोगों ने नोटा दबाया है. अन्य को 2.09 फीसदी (2600) वोट मिले हैं. यूकेडी को 4.33 फीसदी (5369) वोट मिले हैं, रुद्रप्रयाग जनपद में कुल 124120 वोट पड़े हैं.

टिहरी जनपद में आम आदमी पार्टी को 1.86 फीसदी (5616) वोट, बीजेपी को 41.5 फीसदी (125128) वोट मिले हैं, निर्दलीय को 11.23 फीसदी (33850) वोट, कांग्रेस को 31.05 फीसदी (93540) वोट मिले हैं, जबकि 1.18 फीसदी (3565) लोगों ने नोटा दबाया है. अन्य को 9.6 फीसदी (20792) वोट, यूकेडी को 6.3 फीसदी (18997) वोट मिले हैं. जनपद में कुल 301488 वोट पड़े हैं.

उधम सिंह नगर में AAP को 6.81 फीसदी (64264) वोट, बीएसपी को 4.57 फीसदी (43184) वोट, बीजेपी को 4.04 फीसदी (399459) वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय को 4.04 फीसदी (38106) वोट, कांग्रेस को 40.97 फीसदी (386775) वोट मिले हैं. जनपद में 0.62 फीसदी लोगों ने नोटा (5869) का बटन दबाया है. अन्य को 0.57 फीसदी (5394) वोट मिले हैं. यूकेडी को 0.12 फीसदी (1100) वोट मिले हैं. जनपद में कुल 944151 वोट पड़े हैं.

उत्तरकाशी जनपद में आम आदमी पार्टी को 4.46 फीसदी (7282) वोट मिले हैं, बीएसपी को 0.69 फीसदी (1126) वोट मिले हैं. बीजेपी को 41.67 फीसदी (68095) वोट, निर्दलीय को 14.33 फीसदी (23428) वोट, कांग्रसे को 36.38 फीसदी (59463) वोट मिले हैं, जबकि 0.7 फीसदी (1136) लोगों ने नोटा का बटन दबाया है. अन्य को 1.4 फीसदी (2289) वोट मिले हैं, जबिक यूकेडी को सिर्फ 0.38 फीसदी (615) वोट मिले हैं. जनपद में कुल 163434 वोट पड़े हैं.

Last Updated : Mar 15, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details