उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने क्षेत्र का किया निरीक्षण - District Panchayat President Madhu Chauhan

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान कालसी विकासखंड के ग्राम पंचायत बडनू पहुंची. उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए स्थानीय महिलाओं और जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी.

madhu  chauhan
विकासनगर

By

Published : Jul 11, 2020, 10:12 AM IST

विकासनगर:जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने जौनसार बावर के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने जिला पंचायत की योजनाओं का धरातलीय निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा समस्याओं को उनके सम्मुख रखा गया. कुछ ग्रामीणों द्वारा भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की गई.

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान कालसी विकासखंड के ग्राम पंचायत बडनू पहुंचीं. उन्होंने स्थानीय महिलाओं और जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही जिला पंचायत के कार्यों की सराहना की.

मधु चौहान ने जिला पंचायत की योजनाओं का किया निरीक्षण.

पढ़ें:महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि उनका लक्ष्य कालसी विकासखंड और चकराता विकासखंड के प्रत्येक गांव में विकास कार्यों को गति प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्य को निष्पादित कराना लक्ष्य रखा गया है, जिससे विकास की गति और तेज हो सके. उन्होंने ग्राम पंचायत बडनू में खेल मैदान और बरात घर बजट के हिसाब से शीघ्र बनवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details