उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, मधु चौहान ने विजेताओं को किया पुरस्कृत - तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान आज तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर साहिया पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

District Panchayat President Madhu Chauhan in three day sports competition
खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंची जिपं अध्यक्ष मधु चौहान

By

Published : May 15, 2022, 10:29 PM IST

विकासनगर: साहिया वैली क्रीड़ा समिति ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया.जिसमें ओपन कबड्डी मे जींद हरियाणा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, देहरादून की ककाड़ी गांव की टीम दूसरे स्थान पर रही. विजेता टीमों को मेडल देकर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने पुरस्कृत किया.

साहिया मंडी परिसर के मैदान मे पहली बार साहिया वैली क्रीड़ा सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजन किया गया. जिसमें तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने शिरकत की. इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के हार्ट पर 'अटैक', जानें कैसे बचाई जा सकती है जान

जिसमें ओपन कबड्डी मे जींद हरियाणा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, देहरादून की ककाड़ी गांव की टीम दूसरे स्थान पर रही. विजेता टीमों को मेडल देकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया.

पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों की 'No Entry'

समिति के अध्यक्ष अनिल तोमर ने कहा 13 मई से कबड्डी प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया गया है. जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा इस तरह के आयोजन होने चहिए. इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इससे खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details