उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए 7 नवंबर को चुनाव, आचार संहिता लागू

राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इसके तहत 7 नवंबर को इन पदों के लिए मतदान होगा.

District Panchayat

By

Published : Oct 30, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 7:40 PM IST

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों जेष्ठ प्रमुखों, कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही आज से प्रदेश में 12 जिलों के जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की विज्ञप्ति.

गौर हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग अब जिला पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिठ उपप्रमुखों के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव का पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है. सभी 12 जिलों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होगा. 2 नवंबर को नामांकन और 4 नवंबर को नाम वापसी होगी. 7 नवंबर को ही मतगणना होगी. ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव 6 नवंबर को होंगे.

गौर हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए शासन की ओर से निर्धारित किये गए आरक्षण को वैसा ही रखा गया है. आरक्षण को लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शासन ने अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी थी. अधिसूचना के मुताबिक, सात जिलों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.

पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में खरीद-फरोख्त पड़ेगी महंगी, LIU रख रही नजर

शासन की ओर से 20 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अंतिम आरक्षण सूची जारी की गई थी. 22 व 23 अक्टूबर से आरक्षण के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गईं. 24 से 26 अक्टूबर तक इनके निस्तारण के बाद बताया गया कि कोई भी आपत्ति ऐसी नहीं पाई गई, जिसके आधार पर आरक्षण में किसी प्रकार का बदलाव किया जा सके.

आरक्षण सूची-

  • उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिये पद आरक्षित हैं.
  • रुद्रप्रयाग व देहरादून में अनुसूचित जाति (महिला) के लिये पद आरक्षित है.
  • पिथौरागढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) का पद रिजर्व है.
  • उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, अल्मोड़ा अनारक्षित हैं.
  • पौड़ी अनुसूचित जाति के लिये रिजर्व है.

जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव कार्यक्रम-

  • 2 नवंबर को नामांकन
  • 2 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच
  • 4 नवंबर नाम वापसी
  • 7 नवंबर मतदान और मतगणना

क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों व कनिष्क उप प्रमुखों को पदों पर चुनाव कार्यक्रम-

  • 2 नवंबर को नामांकन
  • 2 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच
  • 4 नवंबर नाम वापसी
  • 6 नवंबर मतदान और मतगणना

इन चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुखों व ज्येष्ठ-कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करते हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details