देहरादून:जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सभी 8 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. कुछ ही देर में निर्वाचन आयोग परिणाम घोषित कर देगा. 12 में से 4 सीटों पर बीजेपी पहले की निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है. आज 8 सीटों के लिए चुनाव हुआ है.
बता दें कि उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में बीजेपी पहले ही निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा चुकी है. अब 8 जिलों के लिए 19 प्रत्याशियों के लिए आज मतदान हुआ है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.