उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवालाः ग्राम प्रधान की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे DPO, तीन दिन में आएगी रिपोर्ट

माजरी ग्रांट में ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न करने के आरोपों की जांच करने जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार पहुंचे. उन्होंने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया.

doiwala news
doiwala news

By

Published : Feb 18, 2021, 9:35 AM IST

डोईवालाःग्राम पंचायत सदस्यों की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार ने माजरी ग्रांट ग्रामसभा पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और आय-व्यय की जांच की. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके वार्डों में ग्राम प्रधान द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

जितेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्यों की शिकायत पर पंचायत के विकास कार्यों पर होने वाले खर्च के आय-व्यय का ब्योरा देखा जा रहा है. ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा ग्राम प्रधान पर लगाए गए आरोपों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि यह जांच दो-तीन दिन में पूरी कर ली जाएगी.

पढ़ेंः ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचा आईटीबीपी का दल, मुरंडा में बनाया बेस कैंप

माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा शिकायत की गई थी, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट पहुंचे और वार्ड में होने वाले कार्यों के आय-व्यय का ब्योरा लिया और जांच पड़ताल की. ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत घर में उनके द्वारा किए गए कार्यों के आय व्यय के बारे में पूछताछ की गई है. टीम कुछ फाइलों और पासबुकों को अपने साथ जांच के लिए ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details