उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के जिला पंचायत सदस्यों को मिलेगा सैनिटाइजेशन का बजट

देहरादून जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सभी जिला पंचायत सदस्यों को गांवों में सैनिटाइजेशन के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

By

Published : May 17, 2021, 11:52 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सभी जिला पंचायत सदस्यों को गांवों में सैनिटाइजेशन के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाएगा. रविवार को मंत्री गणेश जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी गणेश भट्ट को निर्देशित किया कि सैनिटाइजेशन का बजट सीधे जिला पंचायत सदस्यों को आवंटित किया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड जांच, कोविड उपचार किट की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद अस्पतालों में उपचार सुविधाओं और टीकारण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसके लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में 20 से अधिक जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

पढ़ें:आज कांग्रेस की तीन अहम वर्चुअल बैठक, जुड़ेंगे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव

कालसी से जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने बताया कि उनका क्षेत्र कालसी और विकासनगर से काफी दूरी पर हैं. अगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक चिकित्सालयों को साप्ताहिक तौर पर ही संचालित किया जाए तो काफी राहत मिलेगी. शेरपुर, शिमला रोड जिला पंचायत सदस्य राजेश बलूनी ने केन्द्रीयकृत सैनिटाइजेशन व्यवस्था की कमियों को उजागर करते हुए आग्रह किया कि यह धनराशि सदस्यों को आवंटित कर दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details