ऋषिकेशःवैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप में उत्तराखंड की मित्र पुलिस और समाज सेवक दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं. वहीं इस वैश्विक महामारी के वक्त जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान भी अपना पूरा कर्तव्य निभा रहे हैं.
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया. शुरू की गई एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत 20 किलोमीटर के दायरे में फ्री सेवा दी जाएगी. 20 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर मात्र पेट्रोल का किराया देना होगा. सजीव चौहान ने एंबुलेंस सेवा का लाभ लेने के लिए अपना मोबाइल नंबर 9997303122 भी जारी किया है.