उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पंचायती राज अधिनियम में संशोधन की मांग - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड जिला पंचायत सदस्य संगठन ने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे सरकार को नींद से जगाने के लिए आंदोलन करेंगे.

उत्तराखंड

By

Published : Aug 25, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 4:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड जिला पंचायत सदस्य संगठन ने उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 में संशोधन की मांग की है. संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है यदि वे उनकी मांगों पर विचार नहीं करते है तो वे उंग्र आंदोलन भी करेंगे.

पंचायती राज एक्ट में संसोधन की मांग.

उत्तराखंड जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव में चुनकर आए पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक और सांसद की तर्ज पर पंचायत एक्ट की धारा 161 के तहत लोक सेवक की श्रेणी में लाया गया है. लेकिन पंचायत एक्ट की धारा 161 के तहत ग्राम प्रधान, उप प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को केवल अपने वेतनमान पर निर्भर रहना होगा. जनप्रतिनिधि के किसी भी व्यवसायिक गतिविधि में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके कोई जनप्रतिनिधि व्यवसायिक गतिविधि में शामिल होता है तो उसके बर्खास्त किया जा सकता है. जिसका उत्तराखंड जिला पंचायत संगठन विरोध कर रहा है.

पढ़ें-चुनावी मोड में आयी यूकेडी, बड़ी संख्या में महिलाओं ने ली सदस्यता

भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में संसाधनों का काफी अभाव है. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों के पास आजीविका के अन्य विकल्प खत्म होते जा रहे हैं. इसके अलावा उन्हें जो मानदेय मिलता है वह नाकाफी है. इसीलिए उन्होंने मांग की है कि पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 161 में संशोधन किया जाए. ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें.

त्रिस्तरीय पंचायतों में जनप्रतिनिधियों को मिलने वाला वेतन

पद प्रतिमाह वेतन
ग्राम प्रधान 1500 रुपए
उप प्रधान 500 रुपए
जिला पंचायत अध्यक्ष 10,000 रुपए
जिला पंचायत उपाध्यक्ष 5000 रुपए
सदस्य जिला पंचायत 1000 रुपए
प्रमुख क्षेत्र पंचायत 6000 रुपए
उप/कनिष्ठ/जेष्ठ प्रमुख 1500
सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य 500 रुपए प्रति बैठक

प्रदीप भट्ट ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को एक्ट की धारा में संशोधन करना होगा नहीं तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की आजीविका पर गहरा असर पड़ेगा. उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को लेकर पहले से ही हालात नाजुक हैं. वहां पर पंचायत प्रतिनिधियों के हितों पर यह एक गहरा कुठाराघात होगा तो इसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि सरकार ने उनके हितों की रक्षा नहीं की तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Aug 25, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details