ऋषिकेश:क्षेत्र के रूसा फार्म के पास जंगलों में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने के बावजूद यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले में ग्रामीण वन विभाग की मिलीभगत बता रहे हैं. इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान वन विभाग के अधिकारियों और मंत्री से वनकर्मियों की शिकायत करने जा रहे हैं.
जिला पंचायत सदस्य ने तोड़ीं ऋषिकेश के जंगल में शराब की भट्टियां - वन विभाग ऋषिकेश
ऋषिकेश में रूसा फार्म के पास जंगलों में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिला पंचायत सदस्य ने अवैध शराब की भट्टियां तोड़ डालीं.
वन विभाग
वन अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वन मंत्री हरक सिंह रावत से शिकायत की जाएगी. शिकायत में शराब बनाने वालों से मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां से हटाने की मांग की जाएगी.
Last Updated : Jun 17, 2020, 2:09 PM IST