उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्य ने तोड़ीं ऋषिकेश के जंगल में शराब की भट्टियां - वन विभाग ऋषिकेश

ऋषिकेश में रूसा फार्म के पास जंगलों में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिला पंचायत सदस्य ने अवैध शराब की भट्टियां तोड़ डालीं.

wine
वन विभाग

By

Published : Jun 12, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:09 PM IST

ऋषिकेश:क्षेत्र के रूसा फार्म के पास जंगलों में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने के बावजूद यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले में ग्रामीण वन विभाग की मिलीभगत बता रहे हैं. इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान वन विभाग के अधिकारियों और मंत्री से वनकर्मियों की शिकायत करने जा रहे हैं.

जिला पंचायत सदस्य ने तोड़ीं ऋषिकेश के जंगल में शराब की भट्टियां.
कई वर्षों से ऋषिकेश में ग्राम गुमानीवाला, रूसा फार्म, मनसादेवी में जंगलों के बीच कच्ची शराब बनाने का कार्य चल रहा है. ग्रामीण महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने कई बार अवैध शराब बनाने का विरोध किया. लेकिन वन अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. कोई कार्रवाई नहीं होते देख जिला पंचायत सदस्य ने खुद शराब की भट्टियां तोड़ डालीं.पढ़ें:औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ का शरबत, जानें रेसिपी

वन अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वन मंत्री हरक सिंह रावत से शिकायत की जाएगी. शिकायत में शराब बनाने वालों से मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां से हटाने की मांग की जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details