देहरादून:हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों के पदों पर चुनाव के लिए आज यानी 4 नवंबर को नाम वापसी का दिन है. ऐसे में प्रत्याशी सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. जिसके बाद जिला और क्षेत्र पंचायतों के उम्मीदवारों की फाइनल स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंःहरिद्वारः जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद राव आफाक अली करेंगे पहली बोर्ड बैठक
वहीं क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के पदों पर 6 और 7 नवंबर को मतदान होने हैं जिसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है. हालांकि प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चार पदों, उपाध्यक्ष के तीन पदों, क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 20 पदों, ज्येष्ठ उपप्रमुख के 15 पदों और कनिष्ठ उपप्रमुख के 20 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति
- प्रदेश के 8 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर कुल 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- प्रदेश के 9 जिला पंचायतों के उपाध्यक्ष पदों पर कुल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
- प्रदेश के 69 क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पदों पर कुल 155 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- प्रदेश के 74 क्षेत्र पंचायतों के ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर कुल 174 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- प्रदेश के 69 क्षेत्र पंचायतों के कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर कुल 165 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.