ऋषिकेश: जनपद में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया कार्यालय (District Malaria Office) किस हद तक धांधली कर रहा है, इसकी तस्दीक नगर निकायों को एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाओं (Expiry date insecticides) की खेप भेजने से हो रही है. नगर निगम तक में इन एक्सपायरी दवाओं के पहुंचने पर इसका खुलासा (Expiry date pesticide disclosure) हुआ है. इस बात का खुलासा ईटीवी भारत ने किया. जिसके बाद निगम प्रशासन ने यह दवाएं वापस लौटा दी हैं.
दरअसल, डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए संबंधित विभाग विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रहा हैं. नगर निकायों को छिड़काव के लिए भी कीटनाशक दवाओं की खेप भेजने का काम किया जा रहा है. 2 सितंबर को 10 लीटर कीटनाशक दवा जिला मलेरिया कार्यालय से नगर निगम को भेजी गई. कीटनाशक दवाओं की बोतल पर मैन्युफैक्चरिंग के साथ एक्सपायर डेट मिटी हुई मिली.
पढे़ं-उत्तराखंड वन क्षेत्र में अवैध कार्यों की जांच, दो हफ्ते में पड़ताल पूरी होना मुश्किल