उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jul 26, 2022, 8:16 AM IST

ETV Bharat / state

डीएम ने ब्लैक स्पाॅट सुधारात्मक के अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक और जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लोगों को समस्याओं के जल्द निस्तारण के आदेश जिलाधिकारी की ओर से विभागीय अधिकारियों को दिए गए.

Dehradun
जिलाधिकारी सोनिका सिंह

देहरादून:जिलाधिकारी सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान ब्लैक स्पाॅट पर तत्काल सुधारात्मक कार्य किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. वहीं एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को आरटीओ, पुलिस और लोनिवि विभाग की टीम गठित कर सड़कों पर गड्ढे,अतिक्रमण,अवैध होर्डिंग,सड़कों पर पड़ी सामग्री आदि का निरीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में चिह्नित अवशेष ब्लैक स्पाॅट पर तत्काल सुधारात्मक कार्य किया जाए. सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हुआ कहा कि किस समय और स्थान पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं, उसकी समीक्षा करें. सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की जिन में मुख्यतः कारण ओवर स्पीड, गलत ओवरटेक, विपरीत दिशा में वाहन चलाना मुख्य कारण है इसके अतिरिक्त लाइट खराब होना, सड़क के गड्ढे, अनाधिकृत होर्डिंग भी दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं. जिलाधिकारी ने लोनिवि और एनएचआई के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे भरने और नगर मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रैफिक को संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम बनाते हुए अनाधिकृत होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-'जिन महिलाओं ने उत्तराखंड को संवारा, उन्हें ही रोका जा रहा', हेलंग मामले में प्रियंका ने सरकार को घेरा

जनसुनवाई कार्यक्रम:जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जनसुनवाई में 77 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण से संबंधित रही. इसके अतिरिक्त पेंशन, भू-कटाव, रोजगार, भुगतान, सड़क, शिक्षा, शस्त्र लाईसेंस, अवैध निर्माण आदि से संबंधित प्राप्त हुई. जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और जिन शिकायतों पर जांच और आख्या की आवश्यकता थी, उसे संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया गया. जिलाधिकारी ने मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details