उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 70 फीसदी कम हुए कोरोना केस: DM आशीष श्रीवास्तव

देहरादून के जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड कर्फ्यू का सकारात्मक असर सामने आया है. उन्होंने कहा कि देहरादून में कोरोना केस में 70 फीसदी की गिरावट आई है.

कोरोना संक्रमण मामलों में आई कमी
कोरोना संक्रमण मामलों में आई कमी

By

Published : May 18, 2021, 8:28 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण मामले में कमी आई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कोविड कर्फ्यू बताई जा रही है. देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक विगत दिनों के मुकाबले वर्तमान समय में देहरादून जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 65 से 70 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव

70 फीसदी कम हुए मामले

उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत है. जहां एक तरफ प्रतिदिन का आंकड़ा पूरे राज्यभर में 7,000 से पार जा रहा था, वहीं यह आंकड़ा अब कोरोना कर्फ्यू के चलते 3 हजार 700 के आसपास आ गया है. देहरादून की बात करें तो यहां प्रतिदिन 1200 से अधिक कोविड पॉजिटिव केस दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन अब यह आंकड़ा गिरकर 752 हो गया है.

उन्होंने कहा कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सामान्य स्थिति की तरफ पहुंच रही है. कुछ अस्पतालों में तो बेड खाली हो चुके हैं.
पढ़ें:देहरादून में 1 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, कैश भी बरामद

ऑक्सीजन सिलेंडर के डिमांड में आई कमी
देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जनपद में कोरोना वायरस मामलों में 70 फीसदी की कमी आने के चलते इसका असर अब ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड पर भी पड़ा है. ऑक्सीजन सप्लाई वेंडरों से मिली जानकारी के मुताबिक केस में गिरावट के कारण घरों में ले जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या में काफी कमी आई है.

इसके बावजूद भी उन्होंने कोरोना वायरस की गाइडलाइन, मास्क व सोसल-डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पूरी तत्परता के साथ अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे स्थिति में और सुधार देखने को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details