उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए दिए सख्त निर्देश

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी तहसीलदार राजस्व वसूली में वृद्धि करें. जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में अगर राजस्व में बढ़ोत्तरी नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

dm Dehradun Ashish Shrivastava
जिलाधिकारी ने दिए राजस्व वसूली में वृद्धि के निर्देश.

By

Published : Nov 4, 2020, 1:53 PM IST

देहरादून:जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने प्रत्येक तहसील की राजस्व वसूली और अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली पर नाराजगी जताई. जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी तहसीलदार राजस्व वसूली में वृद्धि करें.

उपजिलाधिकारी अपनी संबंधित तहसीलों में हर दूसरे दिन राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे और अपर जिलाधिकारी और राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 15 दिन में सभी तहसीलवार राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि सभी अमीन इस महीने की आखिरी तारीख तक अनिवार्य रूप से 35 प्रतिशत की राजस्व वसूली करेंगे. साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि अगली बैठक में राजस्व वसूली की बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो इसको गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित का वेतन काटा जाएगा. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तहसील सदर कार्यालय ऑफिस प्रणाली से जुड़ गया है और अन्य तहसीलों को भी ऑफिस से जोड़े जाने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए.

यह भी पढे़ं-रुड़की: बैंकों की सुरक्षा में छेद ही छेद, राम भरोसे एटीएम

बैठक में ऑफिस के संबंध में सभी तहसीलों को निर्देशित किया गया है कि ऑफिस से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए तहसील स्तर से की गई डिमांड को चेक करते हुए दोबारा अपनी डिमांड भेजें. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद की तहसीलों से राजस्व कम आने के चलते सभी उपजिलाधिकारियों को बैठक के दौरान राजस्व की बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए गए हैं. अगली बैठक में अगर राजस्व में बढ़ोत्तरी नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details