देहरादून:जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने प्रत्येक तहसील की राजस्व वसूली और अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली पर नाराजगी जताई. जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी तहसीलदार राजस्व वसूली में वृद्धि करें.
उपजिलाधिकारी अपनी संबंधित तहसीलों में हर दूसरे दिन राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे और अपर जिलाधिकारी और राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 15 दिन में सभी तहसीलवार राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि सभी अमीन इस महीने की आखिरी तारीख तक अनिवार्य रूप से 35 प्रतिशत की राजस्व वसूली करेंगे. साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि अगली बैठक में राजस्व वसूली की बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो इसको गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित का वेतन काटा जाएगा. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तहसील सदर कार्यालय ऑफिस प्रणाली से जुड़ गया है और अन्य तहसीलों को भी ऑफिस से जोड़े जाने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए.