उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव तैयारियों का डीएम और डीआईजी ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - polling place in uttarakhand

14 फरवरी को उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

District Election Officer and DIG inspected polling place
चुनाव तैयारियों का डीएम और डीआईजी ने लिया जायजा

By

Published : Jan 15, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:34 PM IST

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी ने सर्वे ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में 16 जनवरी से होने वाले निर्वाचन कर्मचारियों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी डॉ. आर रोजेश कुमार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्धारित दूरी पर ही बिठाने के निर्देश दिए.

डीएम ने कहा सभी का टीकाकरण आवश्यक है. मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी है कि वह सभी कर्मचारियों का प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनका कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है या नहीं. प्रशिक्षण केंद्र में निर्वाचन कार्मिकों के लिए बूस्टर डोज और जिनको सेकेंड डोज नहीं लगी है, उनके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:जनता के सुझाव से बनाया जाएगा संकल्प पत्र: स्वामी यतीश्वरानंद

जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार और डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाये जाने वाले मतगणना केंद्र और स्ट्रॉन्ग रूम के लिए चिन्हित हाॅल और कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना के दौरान सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज डीआईजी के साथ जनपद के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के संवेदनशील मतदान केंद्र राजकीय इंटर काॅलेज बालावाला और विधानसभा रायपुर में श्री गुरू राम राय इंटर काॅलेज, नेहरू ग्राम का स्थलीय निरीक्षण किया.

इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. राजकीय इंटर काॅलेज में बनाये गए मतदान केंद्र में 4 मतदान स्थल है. विधानसभा रायपुर अन्तर्गत आने वाले मतदान केंद्र श्री गुरू राम राय इंटर काॅलेज में 5 मतदान स्थल है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने के निर्देश दिए.

वहीं, मतदाताओं के अंदर सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए एसडीएम और सीओ ऋषिकेश के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. एसडीएम और सीओ ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और बीएसएफ शहर में मौजूद है. निर्विघन्न होकर मतदान के दिन अपना अमूल्य मत का प्रयोग करें. प्रशासन ने मतदाताओं को बताया कि राज्य में इन दिनों आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. जिस के नियमों का पालन भी करें. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि चुनाव को किसी भी रूप से प्रभावित करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details