विकासनगर: प्राथमिक विद्यालय शाला पाटन में दो साल पहले बारिश से विद्यालय की चारदीवारी व खेल मैदान आपदा की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद से ही स्थानीय लोग विभाग से इसे जल्द दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने सुध नहीं लिया. जिसके बाद शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी आर एस रावत ने विद्यालय का निरीक्षण किया.
शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन को आदर्श प्राथमिक विद्यालय को बनाया गया. लेकिन दो साल पहले विद्यालय का खेल मैदान व सुरक्षा दीवार आपदा की भेंट चढ़ गया था. जिस कारण से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी.जिसके बाद शनिवार को उप शिक्षा अधिकारी कालसी पूजा नेगी द्वारा प्राथमिक विद्यालय पहिया पाटन में बैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर क्षतिग्रस्त मैदान में लोहे के गाटर लगाकर तारबाड़ करवाया गया.