उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 15 लोग किए गए होम क्वारंटाइन, पिछले दिनों यात्रा कर लौटे थे घर

मसूरी में जिला प्रशासन ने 47 लोगों कि सूची जारी की है. जिन्होंने हाल-फिलहाल देश के अन्य राज्यों और विदेश का दौरा किया है. ऐसे में प्रशासन इन लोगों के घर जाकर जांच रहा है. साथ ही उन्हें घर में क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं.

15 लोग हुए होम क्वारेंटाइन
15 लोग हुए होम क्वारेंटाइन

By

Published : Apr 7, 2020, 4:01 PM IST

मसूरी:राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्कता बनाए हुए है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा मसूरी में अलग-अलग क्षेत्रों में निवास कर रहे 47 लोगों की सूची जारी की गई है. जिन्होंने हाल-फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों का दौरा किया है.

15 लोग किए गए होम क्वारंटाइन.

बता दें कि, कोरोना वायरस को लेकर सररकार लगातार सर्तकता बनाए हुए है. जिसके तहत देश- विदेश का दौरा करके लौटे लोगों पर सरकार का खासा ध्यान है. जिसके तहत मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर, डॉ वीरेंद्र पांती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिनके द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सभी सूची में नामजद लोगों के घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप किया गया. जिसके बाद इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया.

वहीं नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर ने बताया कि 47 लोगों की सूची में से 15 लोगों के घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप किया गया है. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया. उन्होंने बताया कि जांच में सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details