देहरादून/धनौल्टी: कोरोना काल के चलते इस साल लोग नए साल पर समय अवधि के अनुसार ही आतिशबाजी कर पाएंगे. उत्तराखंड शासन पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के निर्देशन के बाद वायु प्रदूषण और कोविड-19 के मद्देनजर पटाखों के बेचने और जलाने के चलते क्रिसमस और नए साल पर ग्रीन क्रैकर्स पटाखों का ही प्रयोग किया जाएगा. साथ ही रात 11:55 से 12:30 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति रहेगी.
31 दिसंबर और 1 जनवरी को जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी,रुद्रपुर और काशीपुर क्षेत्रों में केवल ग्रीन क्रैकर्स पटाखे ही बेचे जाएंगे और इन 6 जनपदों में पटाखे जलाने के लिए 35 मिनट समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान कोई भी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी