उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: झोलाछाप डॉक्टरों पर चला प्रशासन का 'हंटर', 14 क्लीनिक सील - देहरादून न्यूज

जिला प्रशासन की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए 14 क्लीनिक को सील किया है.

Doctors
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई

By

Published : Mar 31, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:29 PM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए. इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने 14 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील कर नोटिस जारी किया.

हरिद्वार, सलेमपुर, सिडकुल और रावली महदूद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ फर्जी डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के ही क्लीनिक चला रहे थे.

14 क्लीनिक सील.

ये भी पढ़ें:CORONA Factor: उत्तराखंड की जेलों से 610 कैदी पेरोल पर रिहा

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सलेमपुर बैरियर नंबर-6, रावली महदूद और चौहान मार्केट में गैरकानूनी तौर पर चलाए जा रहे क्लीनिक पर छापेमारी की गई. इस दौरान डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाकर क्लीनिक दोबारा खोल सकते हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details