हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए. इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने 14 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील कर नोटिस जारी किया.
हरिद्वार, सलेमपुर, सिडकुल और रावली महदूद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ फर्जी डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के ही क्लीनिक चला रहे थे.