देहरादून: अनलॉक-1 में राज्य सरकार ने जनता को राहत देते हुए बाजार खुलने की समय सीमा बढ़ा दी है, जिससे बाज़ार में प्रतिदिन लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी चिंतित है. क्योंकि भीड़भाड़ में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी काफी अधिक है, जिसके चलते जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी करें.
देहरादून में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अनलॉक-1 में राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद बाज़ार में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. देहरादून में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन शहर के बाज़ार में कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं जांचने को भी कहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन जनता से अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान खरीदें और बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहने.