देहरादून:22 मार्च को जनता कर्फ्यू की रात से राज्य में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन होने के बाद लोगों मे अफरा तफरी का माहौल हो गया था और मंडियों में जाकर थोक के भाव सब्ज़ियों को खरीद रहे थे. जिस कारण शहर में सब्ज़ियों की कमी होने से सब्ज़ियों के दाम आसमान छूने लगे.
सब्ज़ी व्यापारियों ने भी लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए सब्जी महंगे रेट पर बेच रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा शिकंजा कसने के बाद व्यपारियों ने सही दाम पर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है. वहीं सब्ज़ियों के दामों में कमी आने पर लोगों को काफी राहत है.
लॉकडाउन होने के बाद से ही लोगों मे दहशत थी कि अब बाजार खुलेंगे या नहीं. जिसके चलते अफरा तफरी में सभी लोग बाजारों की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने थोक के भाव सब्ज़ियों को खरीदा. जिस कारण मांग बढ़ते ही मंडियों में लोगों को महंगी सब्ज़ियां खरीदनी पड़ी, लेकिन जिला प्रशासन के सख्त होने के बाद सब्जियों के दामों में नियंत्रण देखने को मिल रहा है.