देहरादूनः राशन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. उपभोक्ताओं को अब स्मार्ट राशन कार्ड के जरिए राशन मिलेगा. उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. ऐसे में नवंबर माह से प्रदेश के 23 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों के स्मार्ट राशनकार्ड बनने शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आधार नंबर लिंक करना जरूरी होगा. ऐसे में पहले चरण में उन्हीं उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाएंगे जिनके राशन कार्ड आधार से लिंक होंगे. इसे स्मार्ट राशन कार्ड इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें क्यूआर (QR) कोड होगा.