उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: शिविर में दिव्यांगजनों को वितरित किए नि:शुल्क कृत्रिम अंग और दवाइयां

राजधानी देहरादून के नेहरू ग्राम में एनआईवीएच की पहल पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और नौटियाल कृत्रिम केंद्र ने दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग और दवाइयां बांटी.

disabled in dehradun
दिव्यांगजनों को वितरित किए कृत्रिम अंग.

By

Published : Dec 21, 2019, 10:24 AM IST

देहरादून: राजधानी के नेहरू ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किये गए. वहीं, एनआईवीएच की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें रायपुर विधायक उमेश काऊ ने शिरकत की.साथ ही मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. इस मौके पर कृत्रिम अंग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, आंख कान के विशेषज्ञ मौजूद रहे.

इस शिविर में नि:शुल्क दवा वितरित करने के साथ ही कृत्रिम अंग, वैसाखी, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, कान की मशीनें, चश्मे जरुरतमंदों वितरित किए गए. शिविर में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया भी मौजूद रहे.

दिव्यांगजनों को वितरित किए कृत्रिम अंग.

स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए डॉ. विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर में कान की मशीनें पाने वालों की संख्या 170 और चश्मों को पाने वालों की संख्या 260 रही. कृत्रिम अंग और कैलिपर लाभार्थियों की संख्या 16 रही. इसके अलावा हड्डी और जोड़ रोगों से पीड़ित मरीज भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने पहुंचे, जिसमें 75 अस्थि रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के साथ ही 376 मरीजों का जनरल चेकअप कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई.

ये भी पढ़ें:कोर्ट के बाहर बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

आयोजकों ने बताया कि जरुरतमंद लोगों के लिए अन्य क्षेत्रों मे भी आने वाले समय में भव्य चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे. इससे पूर्व भी डॉ. विजय कुमार नौटियाल ने दिव्यांग जनों को गंगोत्री से गोमुख तक पैदल ट्रैक करवाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details