देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसको लेकर हरीश रावत ने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है. साल 2022 में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हरीश रावत का कहना है कि इसकी घोषणा कर देनी चाहिए. हरीश रावत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा नहीं है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए, जिस पर हरदा ने पलटवार किया है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने नेता प्रतिपक्ष के उस बयान का पलटवार किया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे की घोषणा करने का रिवाज नहीं है. इस पर हरदा ने कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे कई राज्य रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया था.
उन्होंने ट्वीट किया है कि प्रीतम सिंह सेनापति यह कथन बिल्कुल सत्य है, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने का अनुरोध है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में इंदिरा हृदयेश का स्वागत करूंगा, क्योंकि मैंने अपने नाम को लेकर जो असमंजस चल रहा है, उसको समाप्त किया है.