उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपस में भिड़ गए ऋषिकेश के टेंपो और ई-रिक्शा चालक, ये है विवाद की जड़ - एसडीएम अपूर्वा सिंह

ऋषिकेश में ई-रिक्शा और टेंपो चालकों के बीच विवाद हो गया है. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि टेंपो चालक उन्हें शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने से रोक रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण करने के आदेश जारी किए हैं.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Aug 12, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 8:18 AM IST

ऋषिकेश:शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा और टेंपो चलाने को लेकर फिर से विवाद हो गया है. जिसके बाद ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का विवाद बढ़ता ही चला गया. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम अपूर्वा सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि, ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि टेंपो चालक उन्हें शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने से रोक रहे हैं. कई बार टेंपो चालकों के द्वारा बदसलूकी और हाथापाई भी की जा चुकी है. पहले भी इस प्रकार का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों पक्षों को प्रशासन ने बैठाकर शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की थी. बावजूद इसके टेंपो और ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एसडीएम ने ई-रिक्शा चालकों की समस्या सुनने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी को दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण करने के आदेश जारी किए हैं.

आपस में भिड़ गए ऋषिकेश के टेंपो और ई-रिक्शा चालक.

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों ने बुधवार की सुबह एसडीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर वाहन चलाने को लेकर आ रही समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया. मौके पर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

पढ़ें:उत्तराखंड सदन में CM धामी की प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

संजीव चौहान ने बताया कि टेंपो चालक ई-रिक्शा चालकों को मुख्य मार्ग पर चलने से रोक रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ है. कई बार हाथापाई और मारपीट तक मामला पहुंच चुका है. पहले भी इस प्रकार का विवाद हुआ था. जिसे यूनियन के पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर सुलझा लिया था. एसडीएम अपूर्व सिंह ने बताया कि मामले में सुलह समझौते के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 12, 2021, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details