ऋषिकेश:शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा और टेंपो चलाने को लेकर फिर से विवाद हो गया है. जिसके बाद ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का विवाद बढ़ता ही चला गया. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम अपूर्वा सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण करने के आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि, ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि टेंपो चालक उन्हें शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने से रोक रहे हैं. कई बार टेंपो चालकों के द्वारा बदसलूकी और हाथापाई भी की जा चुकी है. पहले भी इस प्रकार का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों पक्षों को प्रशासन ने बैठाकर शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की थी. बावजूद इसके टेंपो और ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एसडीएम ने ई-रिक्शा चालकों की समस्या सुनने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी को दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण करने के आदेश जारी किए हैं.