उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Mussoorie MPG College: कैंटीन का ताला तोड़ने को लेकर छात्रसंघ और NSUI आमने-सामने, प्राचार्य को घेरा - MPG college canteen lock breaking

मसूरी एमपीजी कॉलेज में कैंटीन और शौचालय का ताला तोड़ने के बाद एनएसयूआई और कॉलेज छात्रसंघ के बीच तनातनी चल रही है. छात्रसंघ ने कैंटीन और शौचालय का ताला तोड़ने पर एनएसयूआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 1:47 PM IST

मसूरी:एमपीजी कॉलेज के छात्र संगठन ने 2018 में निर्मित शौचालय और कैंटीन का ताला तोड़ दिया. इसको लेकर एमपीजी कॉलेज छात्र संगठन और एनएसयूआई आमने-सामने आ गए हैं. एनएसयूआई ने कैंटीन और शौचालय को बंद करने की मांग की है. जिसका एमपीजी कॉलेज छात्र संगठन ने भारी विरोध किया और कॉलेज प्राचार्य का घेराव भी किया. वहीं, एनएसयूआई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार पर छात्रसंघ अध्यक्ष का लेटर हेड प्रयोग करने और कार में छात्रसंघ अध्यक्ष लिखे जाने का भी भारी विरोध किया गया.

कैंटीन पर ताला लगाने का विरोध: एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि कैंटीन और शौचालय छात्रों के लिए है. ऐसे में ताला नहीं लगाया जाना चाहिए. अगर उसमें सुविधा नहीं है तो, सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए. छात्रसंघ के सचिव रचित रावत ने कहा कि एनएसयूआई की मांग पर छात्रसंघ ने शौचालय में पानी और बिजली की व्यवस्था कर दी है. कैंटीन को चलाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है. ऐसे में एनएसयूआई द्वारा बेवजह शौचालय और कैंटीन पर ताला लगाने की कोशिश की जा रही है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Illegal Felling Case: रामनगर में अवैध पेड़ कटान के मामले में वन दारोगा और वन रक्षक सस्पेंड

प्राचार्य पर भी लगा आरोप: छात्रसंघ के सचिव रचित रावत ने प्राचार्य डाॅ सुनील पंवार पर भी छात्रों के हितों के लिए काम ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्राचार्य डाॅ सुनील पंवार एनएसयूआई के दबाव में काम कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दूसरी ओर मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रीतम लाल और महासचिव रचित रावत के साथ पत्रकार वार्ता की.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार पर संगीन आरोप: जिसमें उन्होंने कहा कुछ लोग कॉलेज के माहौल को खराब करना चाहते हैं. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने तीन साल के कार्यकाल में कॉलेज और छात्र हितों के लिए कुछ नहीं किया. अब एबीवीपी छात्रसंघ चुनाव जीत कर कॉलेज के हित में कार्य करना चाह रहा है तो एनएसयूआई को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. छात्रों ने प्रिंस पंवार की गाड़ी पर लगे छात्रसंघ अध्यक्ष के बोर्ड पर भी आपत्ति जताते हुए संगीन आरोप लगाए.

छात्रसंध अध्यक्ष प्रीतम लाल, सचिव रचित रावत और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही ने कहा कि मसूरी एमपीजी काॅलेज में छात्र संगठन द्वारा 2018 में निर्मित शौचालय और कैंटीन का ताला तोड़े जाने पर एनएसयूआई ने विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मसूरी एमपीजी काॅलेज छात्र संगठन द्वारा असंवैधानिक तरीके से कैंटीन और शौचालय का ताला तोड़ा गया है, जो गलत है.

एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ ने एसडीएम मसूरी को शिकायत पत्र देकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही तत्काल प्रभाव से गाड़ी में लगे छात्रसंघ अध्यक्ष के बोर्ड को हटाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details