ऋषिकेश: राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में इंजेक्शन लगाने को लेकर सफाई कर्मचारी और ट्रेनी फार्मासिस्ट में विवाद हो गया. शुरुआत में दोनों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं हुई. उसके बाद नौबत गाली गलौज से लेकर हाथापाई तक पहुंच गई. ओपीडी कैंपस में हंगामा होते देख मरीज और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचे और बमुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया.
जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह सफाई कर्मचारी सचिन अपनी बीमार पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा. इस दौरान सचिन ने खुद को अस्पताल स्टाफ बताते हुए ट्रेनी फार्मासिस्ट को डॉक्टर द्वारा लिखे हुए इंजेक्शन पत्नी को जल्द से जल्द लगाने के लिए कहा, लेकिन फार्मासिस्ट ने संदीप को इंतजार करने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें:Joshimath Sinking: 4 वार्ड अनसेफ घोषित, दरारों ने 849 मकानों को किया खोखला! ढहाए जाएंगे