उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शासन में तबादलों को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट, जल्द जारी हो सकती है सूची - Transfer in Uttarakhand

Transfer news in Uttarakhand Government उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सीएम धामी के अनुमोदन के बाद तबादला सूची जारी हो सकती है. शासन से लेकर जिला स्तर तक के कई अधिकारियों को भी सूची का इंतजार है.

Etv Bharat
उत्तराखंड शासन में तबादलों को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 4:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर सुगबुगाहट एक बार फिर तेज होती दिखाई दे रही है. दीपावली के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे. अपने व्यस्ततम दौरों के बाद उन्होंने सचिवालय में विभिन्न कामों को निपटाया. इस दौरान चर्चाएं रही कि जल्द ही शासन से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी में होने वाले बदलाव पर मुख्यमंत्री मुहर लगा सकते हैं, हालांकि, इस पर फिलहाल अंतिम सूची तैयार किये जाने की बात कही जा रही है.

उत्तराखंड में शासन से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव की संभावना दिखाई दे रही है, हालांकि, इसमें शासन स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ी सूची के पहले तैयार होने की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक बड़ी सूची जारी करने के बजाय अलग-अलग आदेश तबादले को लेकर जारी हो सकते हैं. जिसमें सबसे पहले शासन के अधिकारियों से जुड़ी सूची फाइनलाइज हो सकती है. इसके अलावा जिले स्तर पर भी नई जिम्मेदारियों को दिए जाने की भी संभावना है.

पढे़ं-Uttarkashi Tunnel Collapse:हरक्यूलिस विमानों के जरिये चिन्यालीसौड़ पहुंची हैवी ऑगर मशीन, रेस्क्यू ऑपरेशन में आएगी तेजी

देहरादून जिले में कुछ पदों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. इसी तरह सीडीओ स्तर के कुछ अधिकारियों को इस सूची में जगह दिए जाने की भी चर्चाएं हैं. इस तरह की चर्चाएं काफी समय से की जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विभिन्न कार्यक्रमों में बेहद व्यस्त होने के कारण सूची में कुछ देरी होने की भी आशंका जताई गई थी. अब माना जा रहा है कि अफसरों की तबादले से जुड़ी सूचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद इन्हें जल्द जारी भी कर दिया जाएगा.

पढे़ं-उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी

जिम्मेदारियां में बदलाव से जुड़ी इस नई सूची में कुछ महत्वपूर्ण पद शासन स्तर के अधिकारियों से हटाए जाने की भी चर्चा है. इसी तरह कुछ जिलों में जिलाधिकारी भी बदले जा सकते हैं. शासन से लेकर जिला स्तर तक के कई अधिकारियों को भी सूची का इंतजार है. अफसरों के बीच नई जिम्मेदारी को लेकर संभावित आशंकाओं पर सुगबुगाहट भी तेज है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details