देहरादूनःलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration) में सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर चल रहा है. आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है. इस दौरान पर्यटन, नागरिक उड्डयन, पब्लिक फाइनेंस पॉलिसी एंड मैनेजमेंट विषयों पर का प्रस्तुतीकरण किया गया. साथ ही सत्र के दौरान सभी अधिकारियों को चार टीमों में बांटकर ग्रुप डिस्कशन और राइट अप एक्टिविटी का आयोजन भी किया गया. वहीं, कई मुद्दों पर गहनता से चर्चा भी की गई.
चुपचाप पहुंचे सीएम:वहीं, चिंतन शिविर के शाम के सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक सभागार पहुंच गए. इस दौरान वो सबसे पीछे की सीट पर जाकर बैठे और सत्र की गतिविधियों को ध्यानपूर्वक सुनने लगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान गंभीरता के साथ सामने प्रस्तुत किए जा रहे प्रेजेंटेशन को देखा और अधिकारियों के विचारों और सुझावों को सुना.
क्या बोले अधिकारी:पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन (Tourism in Uttarakhand) सालाना 12 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. हालांकि, इनमें ज्यादातर पर्यटक धार्मिक पर्यटन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. जबकि, हिमाचल प्रदेश विदेशी पर्यटकों और एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड (Adventure Tourism in Uttarakhand) से आगे है. इसमें सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाई जा रही है. अभी 52 नए शौचालय स्वीकृत किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बर्ड वाचिंग (Bird watching in Uttarakhand) के क्षेत्र में तमाम संभावनाएं हैं. आसन बैराज इस लिहाज से उभरता हुआ डेस्टिनेशन है. औली के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. आईडीपीएल ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए भूमि पर कब्जा लेने का कार्य शुरू किया जा रहा है. चारधाम में विंटर टूरिज्म (Winter tourism in Uttarakhand) को विकसित करने के लिए नए स्पॉट विकसित किए जा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सके.
ये भी पढ़ेंःचिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा