देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में विपक्ष द्वारा सरकार से कई मुद्दों पर सवाल किए गए. जिसमें सत्ता पक्ष की ओर से इन पर जवाब दिया गया. भोजन अवकाश के बाद सदन में अनुपूरक बजट पास किया गया. बुधवार को सदन में कई महत्वपूर्ण विधेयक पास किए जाएंगे. उसके बाद कार्य मंत्रणा की बैठक में सदन को आगे चलाने को लेकर चर्चा की जाएगी.
हंगामेदार रहा दूसरा दिन
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन सुबह से ही हंगामेदार रहा. भोजन अवकाश से पहले प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायकों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश में नहरों की दुर्दशा और परिवहन के मुद्दों पर सवाल किये गए. भोजन अवकाश के बाद रोजगार के मुद्दे को विपक्ष ने नियम 310 के तहत उठाया. जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नियम 58 में सुना गया.
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
रोजगार और किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा
सदन में आज भोजन अवकाश के बाद रोजगार और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की गई. जिसमें विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में रोजगार को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. वहीं, लोक सेवा आयोग में 1147 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा अलग-अलग विभागों में अलग-अलग तरीकों से तकरीबन 7 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम सरकार ने किया है.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
2017 से 2020 तक तकरीबन 6,000 बेरोजगारों को दिया रोजगार