देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव और मेयर सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में आज स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की 14वीं बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पीडब्ल्यूडी, पेयजल निगम , जल संस्थान, परिवहन और पुलिस महकमे के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें-बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश
आज हुई बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित और निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया गया. वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से आगामी 26 जनवरी 2021 तक परेड ग्राउंड के जीर्णोद्धार के काम को पूरा करने के दिशा-निर्देश जारी किये गये.
पढ़ें-शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी
परेड ग्राउंड के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से कार्यदाई संस्था और ठेकेदारों को निर्देश दिए गएय उन्होंने कहा कि इसके काम में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने निर्माणकार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.