उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन जारी, कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा - कांग्रेस प्रत्याशी पर विमार-विमर्श

सल्ट उप चुनाव आने वाले उत्तराखंड विधानसभा का सेमी फाइनल भी देखा जा रहा है. कांग्रेस, बीजेपी की इस सीट को अपना कब्जे में करने की कोशिश में लगी हुई है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना

By

Published : Mar 22, 2021, 7:24 PM IST

देहरादून: दिल्ली में सल्ट उपचुनाव में दावेदारी तय करने के लिए कांग्रेस के आला नेता मंथन कर रहे हैं. सल्ट उप चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की ओर से तैयार किए गए पैनल में दावेदारी को लेकर विचार विमर्श किए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि कांग्रेस सल्ट उपचुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पर्यवेक्षक करण महारा और आर्येन्द्र शर्मा की रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सौंप दी है. दोनों नेताओं की ओर से इस रिपोर्ट को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचा दिया गया है. दिल्ली में उस रिपोर्ट पर चर्चा चल रही है. आज या कल तक सल्ट उपचुनाव में प्रत्याशी का चयन हो जाएगा.

पढ़ें-अजब-गजब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, सरकारी हेलीकॉप्टर दे रहा सेवा

इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी का कहना है कि कांग्रेस सल्ट विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ अच्छे प्रत्याशी को मैदान में उतारकर लड़ेगी. कांग्रेस, भाजपा की 4 साल की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी तो सल्ट चुनाव कांग्रेस के पक्ष में होगा.

बता दें कि दिल्ली में सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश, सल्ट विधानसभा पर्यवेक्षक और उप नेता सदन करण महारा और प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के बीच आपसी विचार विमर्श चल रहा है. सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक आज या कल तक प्रत्याशी का चयन हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details