बागेश्वर:बागेश्वर उप चुनाव के लिए मतदान की तारीख घोषित हो चुकी है. जिसके तहत 5 सितंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 सितंबर को मतगणना संपन्न होगी. ऐसे में सत्ता में काबिज भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उप चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके अलावा दोनों पार्टियों ने उप चुनाव में जीतने का दावा भी किया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जीत का किया दावा:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उपचुनाव के लिए जल्द ही संगठन अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगा और भाजपा बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने जा रही है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिस्ट का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बागेश्वर का तीन बार दौरा कर चुके हैं. बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी समय से अपनी तैयारी कर रही है. जिसके तहत सभी 180 बूथों का पुनर्गठन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वहां होने जा रहे चुनाव को देखते हुए पार्टी ने तीन लोगों का पैनल गठित किया है और जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.
चंदन राम दास का निधन होने से बागेश्वर विधानसभा सीट खाली:परिवहन मंत्री रहे चंदन राम दास का 26 अप्रैल को निधन हो गया था. जिसके बाद से बागेश्वर विधानसभा सीट खाली चल रही है. ऐसे में बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार अगर कोई भी विधानसभा सीट खाली होती है, तो खाली होने की तिथि से अगले 6 महीने के भीतर उस सीट पर उपचुनाव करना होता है.