देहरादूनः उत्तराखंड कोरोना वायरस से कराह रहा है. इन सबके बीच एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना से मौत होने पर मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. वायरल हो रहे इस पत्र में कितनी सच्चाई है, ईटीवी भारत ने इसका पता लगाया. उत्तराखंड सरकार ने इस तरह के दावों को खड़न किया है. उत्तराखंड में कोरोना से मौत पर किसी भी मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. न ही सरकार और शासन की तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी किया गया है.
दरअसल, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर महामारी एक्ट के तहत होने वाली मौतों पर दिए जाने वाला एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत मुआवजे को लेकर एक आवेदन पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें कोविड-19 बीमारी से मौत होने पर चार लाख तक का मुआवजा देने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं देखते ही देखते ये आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. लोग भी मुआवजे की लालच में आकर फॉर्म को भरने भी लगे, लेकिन यह आवदेन पत्र पूरी तरह से फर्जी निकला.