देहरादून: उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते यहां भूकंप आना आम बात है. यही वजह है भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को जोन चार और पांच में रखा गया है. ऐसे में राज्य में भूकंप आने पर होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित विभागों के एक्सपर्ट के साथ कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें किस तरह से भूकंपरोधी भवनों का निर्माण कराया जाए, इस विषय पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही भूकंपरोधी भवन बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को जागरुक भी किया.
राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में आपदा सचिव, आपदा एक्सपर्ट, देहरादून मेयर समेत तमाम पार्षद मौजूद रहे. इसके साथ ही एसडीआरएफ और रुड़की संस्था के कई वैज्ञानिक भी शामिल रहे. कार्यशाला में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय पार्षदों को बताया कि किस तरह से भूकंपरोधी घरों का निर्माण कराया जाए.